पशुपालन विभाग की स्वरोजगार योजना

उज्जैन । पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उप संचालक डॉ.एमएल परमार द्वारा जानकारी दी गई कि विभाग की स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत बहुउद्देशीय कृगर्भा कार्यकर्ताओं (मैत्री) को तीन माह का प्रशिक्षण प्रदाय कर मैत्रियों को कृगर्भा कार्य हेतु ट्रेविस नाइट्रोजन कंटेनर, कृगर्भा किट एवं बुरडिजो केस्ट्रेटर प्रदाय किये गये हैं। इस अवसर पर जिला नोडल अधिकारी डॉ.प्रीति जैन द्वारा बताया गया कि दूरस्थ अंचल जहां पर विभाग की संस्थाएं नहीं हैं, वहां प्रत्येक पंचायत में मैत्री की स्थापना योजना के अन्तर्गत मैत्रियों को प्रशिक्षित कर पशुपालकों के पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान कार्य कराया जाता है।