जर्जर और गिराऊ भवनों पर कार्यवाही में लापरवाही बर्दाश्त नही- आयुक्त

उज्जैन: ज़िन्दगी को किस्मत के भरोसे ना छोड़िये खुदको और दूसरों को बचाने के प्रयास करें। जर्जर और गिराऊ भवनों पर कार्यवाही जनहीत से जुड़ा विषय है इसमें सुस्ती और लापरवाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं होगी।
यह बात आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने कही। साप्ताहिक टीएल बैठक में चर्चा के दौरान आपने कहा कि सवारी मार्ग के जर्जर, गिराऊ भवन का तत्काल गंभीरता से निरीक्षण करें, जिन भवनों को गिरााया जाना आवश्यक है उन्हें तत्काल गिराया जाए, जो भवन रिपेयर हो सकते हैं उन्हें अबिलम्ब रिपेयर करवाए जाने की कार्यवाही करें।
अवैध कालोनियों के नियमितिकरण हेतु शासन द्वारा दिशा निर्देश जारीकिये गए हैं। 2016 से 2022 तक की जिन कालोनियों का सर्वे कार्य होना है उसके क्रियान्वयन की धीमी गति पर आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने नाराजगी प्रकट करते हुए सम्बंधित भवन अधिकारियों को कराण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये।
सीएम हेल्पलाईन, यूएमसी सेवा एप और जनसुनवाई अन्तर्गत प्राप्त शिकायतों में निराकरण की कार्यवाही शत-प्रतिशत अपेक्षित है। जो शिकायतें शेष है उन्हें अगले सोमवार से पूर्व शून्य करें। इस विषय पर अब और अधिक लापरवाही नही होना चाहिए अन्यथा सख्त कार्यवाही होगी।
आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने अधिकारियों, कर्मचारियों को निष्ठा को जागृत करते हुए कहा कि आपका वुजूद इस संस्था से सम्बद्ध है, संस्था की छवि धूमिल होती है तो आपका व्यक्तित्व भी कलंकित होगा। लिहाजा अपनी संस्था के प्रति पूर्णतः समर्पित होकर कार्य करें। आम नागरिकों की शिकायतों का निराकरण और समस्याओं का समाधान कर निगम का नाम रोशन करें।
समय सीमा की बैठक में निगम आयुक्त ने विभिन्न विभागों के कार्यो की सूक्ष्मता से समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि –
ऽ जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने में विलम्ब ना किया जाए।
ऽ मृत्यु प्रमाण पत्र के लिये आवेदन प्राप्त होने पर 24 घंटे में प्रमाण पत्र जारी करें। प्रति दिन चक्रतीर्थ/कब्रस्तान से रिपोर्ट मंगबाई जाना सुनिश्चित करें।
ऽ बिना अनुमति/अवैध निर्माण कार्यो में कम्पाउंडिंग कार्य की गति बहुत धीमी है। इस कार्य को तेज़ गति से करें।
ऽ भवन अनुज्ञा जारी करने में भी विलम्ब की स्थिति परिलक्षित होती है, यह उचित नहीं है। अनुज्ञा नियमानुसार निर्धारित अवधी में जारी करें, अनावश्यक विलम्ब ना हो।
ऽ जल एवं सम्पत्तिकर वसूली कार्य को गति प्रदान करें। बड़े बकायादारों पर विशेष तवज्जो दें।
बैठक में अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर, श्री आर.एस. मण्डलोई, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, सहायक आयुक्त श्री तेजकरण गुनावदिया, श्रीमती पूजा गोयल, अधिक्षण यंत्री श्री जी.के. कठील, सहायक यंत्री श्री अनिल जैन, जनसंपर्क अधिकारी श्री रईस निज़ामी के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे।