उज्जैन: शहर के मध्य स्थित पशुवध गृहों और महाकाल पहुंच मार्ग सहित शहर के विभिन्न मार्गो पर संचालित मांस, मटन और चिकन की दुकानेां को शहर के बाहर स्थानान्तरित किया जाएगा।
महापौर श्री मुकेश टटवाल की अध्यक्षता में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में यह निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये गए। महापौर श्री कहा कि शहर के बाहर आधुनिक और व्यवस्थित मार्केट निर्मित कराए जाकर गुदरी मटन मार्केट और के.डी. गेट मटन मार्केट को वहां स्थानान्तरित किया जाएगा। इसी प्रकार शहर के प्रवेश मार्गो, महाकाल मंदिर पहुंच मार्ग, माँ क्षिप्रा पहुंच मार्ग सहित शहर के अन्य मार्गो, मोहल्लों में संचालित पशुवध गृहों और मांस, मटन, चिकन की दुकानों को शहर के बाहर स्थानान्तरित किया जाएगा।
महापौर श्री मुकेश टटवाल ने निर्देशित किया है कि इस बाबत् त्वरित प्रस्ताव तैयार कर कार्यवाही आरंभ की जाए ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की भावनाओं और शहर के नागरिकों, धार्मिक संगठनों की मांग का आदर और सम्मान करते हुए शहर के महत्वपूर्ण मार्गो को मांस, मटन, चिकन इत्यादि के प्रदर्शन, पशुवध और विक्रय से मुक्त किया जा सकें।