उज्जैन: हमारे सफाई मित्र दिन-रात कड़ी मेहनत करते हैं। हमारा प्रयास होगा कि हम इन्हें समान कार्य के मान से समान वेतन उपलब्ध करा सकें, हम इस हेतु शासन को प्रस्ताव भेजेंगे।
यह बात महापौर श्री मुकेश टटवाल ने कही। आप नगर निगम द्वारा आयोजित सफाई मित्रों के ड्रेस एवं सुरक्षा उपकरण वितरण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। महापौर ने कहा कि ड्रेस कर्मचारी की पहचान है, कर्मचारियों से अपेक्षा है कि ड्रेस पहनकर ही अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित रहें। इसी प्रकार सुरक्षा उपकरण जो आपको भंेट किये जा रहे हैं उनका भी अनिवार्य रूप से उपयोग करें।
महापौर श्री मुकेश टटवाल ने कहा कि हम सफाई मित्रों और उनके परिवार के विकास के पक्षधर है। हमारा यह भी प्रयास होगा कि सफाई मित्रों के बच्चों को शिक्षा प्राप्ती में सहयोग करें ताकि वे पढ़-लिख कर अपने जीवन स्तर को और अधिक ऊंचा उंठा सकें।
समारोह के आरंभ में स्वास्थ्य विभाग प्रभारी श्री सत्यनारायण चौहान ने सम्बोधित करते हुए सफाई अमले की भूमिका की सरहाना की। समारोह में सफाई मित्रों को ड्रेस एवं सुरक्षा उपकरण भेंट किये गए।
इस अवसर पर एमआईसी सदस्य श्री शिवेन्द्र तिवारी, श्री रजत मेहता, श्री सत्यनारायण चौहान, श्री जितेन्द्र कुवाल, श्री कैलाश प्रजापत, डॉ. योगेश्वरी राठौर, श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, झोन अध्यक्ष श्री विजय सिंह कुशवाह, श्री पुरूषोत्तम मालवीय, श्री संग्राम सिंह भाटीया, पार्षद श्री दिलीप सिंह परमार, श्रीमती निर्माला करण परमार, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, सहायक आयुक्त श्रीमती कीर्ति चौहान, श्रीमती पुजा गोयल, स्वास्थ्य अधिकारी श्री संजय कुलश्रेष्ठके साथ ही बड़ी संख्या में सफाई मित्र उपस्थित रहें। संचालन जनसंपर्क अधिकारी श्री रईस निज़ामी ने किया।
बैठक में एमआईसी सदस्य श्री शिवेन्द्र तिवारी, श्री सत्यनारायण चौहान, श्री रजत मेहता, झोन अध्यक्ष श्री विजय सिंह कुशवाह, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता उपस्थित रहें।