पूर्वोत्तर राज्यों से आये विस्तारक 7 दिनों तक बूथ की मजबूती के लिए करेंगे काम

उज्जैन / भारतीय जनता पार्टी ने “मेरा बूथ सबसे मजबूत” कार्यक्रम शुरू किया हैं। इसके तहत नागालैंड व अंडमान निकोबार व अन्य राज्यों से आए विस्तारक सात दिनों तक नगर के 9 मंडलों में रणनीति के तहत काम करेंगे। प्रत्येक विस्तारक को एक मंडल की जिम्मेदारी दी गई हैं। एक मंडल में करीब 50 बूथ आते हैं। ऐसे में ये 9 विस्तारक इन सातों दिनों में भाजपा के लिए 485 बूथों को मजबूत करने का काम करेंगे। इसी क्रम में अल्प प्रवास पर आए भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद शर्मा ने भाजपा कार्यालय लोकशक्ति भवन पर विस्तारकों, मंडल अध्यक्षों की बैठक ली ।
मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद ने बैठक में विस्तारकों से संवाद करते हुए उनके द्वारा अभी तक किये गए कार्यो की जानकारी ली साथ ही बूथ की मजबूती के लिए किए जाने वाले प्रयासों के बारे में बात की उन्होंने कहा कि हम सब सौभाग्यशाली है कि महाकाल की नगरी में कार्य करने का मौका मिला । उन्होंने कहा कि बूथ की संकल्पना को सर्वप्रथम मध्यप्रदेश में कुशाभाऊ ठाकरे ने लागू की जिसे बाद में पूरे भारत में भाजपा ने लागू किया । देश मे मध्यप्रदेश भाजपा का संगठन मजबूत है और उसमें भी उज्जैन का संगठन बहुत मजबूत है । हम सभी को प्रत्येक बूथ पर 51 प्रतिशत वोट अपने पक्ष में करना है । अगर हमने यह कार्य कर लिया तो हर बूथ पर भाजपा का परचम लहराएगा । हमें बूथ पर प्रभाव डालने वाले की वोटर्स, बूथ पर निवास करने वाले प्रमुख लोगों से संपर्क करना है । नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी ने कहा कि अन्य राज्यों से आये ये विस्तारक बूथ पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के साथ ही सोशल मीडिया से जुड़ने, नए वोटर्स की सूची तैयार करने सहित अनेक ऐसे कार्य करेंगे जिनसे संगठन मजबूत हो। वहीं केन्द्र की मोदी सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार करने का काम भी इन विस्तारकों द्वारा किया जाएगा । बैठक में भाजपा नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी , सांसद श्री अनिल फिरोजिया, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री चिंतामणि मालवीय, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, श्री जगदीश अग्रवाल, निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, महामंत्री संजय अग्रवाल, सत्यनारायण खोईवाल सहित मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, विस्तारक उपस्थित थे ।