‘मालवा पत्रकारिता उत्सव’ के तहत ‘बदलती परिस्थितियों में पत्रकारिता’ विषय पर मंथन

उज्जैन । उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में मालवा पत्रकारिता उत्सव के तहत बदलती परिस्थितियों में पत्रकारिता विषय पर मंथन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने कहा कि देश की आजादी में पत्रकारिता का बहुत बड़ा योगदान था। आज लोकतंत्र में पत्रकारिता एक आईने के रूप में है। आज बड़ी चुनौतियों के बीच पत्रकारिता करना बहुत बड़ा मुश्किल का काम है, फिर भी पत्रकार अपनी दबंगता के साथ कलम चलाकर समाज एवं सरकार को परिस्थितियों से अवगत कराते रहते हैं। कार्यक्रम दो सत्रों में सम्पन्न हुआ। द्वितीय सत्र में बाहर से आये वरिष्ठ पत्रकारों ने अपने-अपने विचार प्रकट किये।

सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने कहा कि पत्रकारिता को देश का चौथा स्तंभ कहा जाता है। जन जन तक बात पहुंचाने में पत्रकारिता का बड़ा महत्व है। स्वतंत्रता आन्दोलन में पत्रकारों का एक अलग महत्व था। सोशल मीडिया के दौर में आज भी प्रिंट मीडिया का अपना एक अलग महत्व है। जनता के बीच सही बात पत्रकार पहुंचाते हैं। जनता का प्रेस पर ज्यादा विश्वास है और सच बात सामने लाने का कार्य पत्रकार करते हैं। पत्रकारिता करना एक पवित्र काम है। विधायक श्री पारस जैन ने इस अवसर पर कहा कि पत्रकारिता करना सरल नहीं है। बड़ी चुनौतियों के बीच पत्रकार जगत समाज और सरकार के समक्ष अपनी बात रखते हैं। अच्छे काम के लिये सबको आगे आना चाहिये। समाचार पत्रों में सकारात्मक बातें बताने का कार्य पत्रकार करते हैं। विधायक श्री महेश परमार ने इस अवसर पर कहा कि समाज एवं सरकार को आईना दिखाने में चौथा स्तंभ कहे जाने वाले मीडिया की बड़ी अहम भूमिका है। मीडिया से लोकतंत्र को मजबूती मिलती है। मीडिया दबंगता के साथ ईमानदारी से अपनी पत्रकारिता करते हैं। महापौर श्री मुकेश टटवाल ने कहा कि पत्रकारों के माध्यम से समाज में एक अच्छा सन्देश देने का कार्य करते हैं। समाज में विसंगतियों को उजागर करने में भी पत्रकारों की भूमिका रहती है और समय-समय पर समाज और शासन को मार्गदर्शन भी देते हैं। यूडीए अध्यक्ष श्री श्याम बंसल ने कहा कि भारत की संस्कृति में कलम के माध्यम से समाज को राह दिखाते चले आ रहे हैं। सकारात्मक बात रखना आवश्यक है।

कार्यक्रम के प्रथम सत्र के दौरान स्वागत भाषण प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री विशाल सिंह हाड़ा ने दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का कार्य का यह द्वितीय वर्ष है। श्री हर्ष जायसवाल ने कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया। वरिष्ठ पत्रकार श्री सुनील जैन, श्री पंकज शर्मा, श्री राकेश पाठक, श्री हृदयेश दीक्षित, श्री प्रवीण खारीवाल एवं अतिथियों का स्वागत प्रेस क्लब के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सदस्यों ने किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित कर दीप दीपन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम का संचालन श्री शैलेंद्र व्यास स्वामी मुस्कुराके ने किया और अन्त में आभार श्री विक्रम जाट ने प्रकट किया।

अतिथियों ने मीडिया अवार्ड से पत्रकारों में इन्दौर की सुश्री नीता सिसौदिया, धार के सुनील शर्मा (रवि चावला), शाजापुर के नईम कुरेशी, देवास के अनिल सिंह सिकरवार, नीमच के शौकीन जैन, रतलाम के राजेश जैन आदि को सम्मानित किया।