उज्जैन। श्री रामचंद्र मिशन हार्टफुलनेस संस्था के वैश्विक मार्गदर्शक अध्यक्ष, श्री कमलेश डी पटेल ”दाजी” (पद्मभुषण) द्वारा ध्यान योग शिविर का आयोजन स्थानीय अंजुश्री होटल में शनिवार एक जुलाई को प्रात: 7:30 बजे से कराया गया। ध्यान कार्यक्रम में उज्जैन, इन्दौर, देवास, शाजापुर सहित प्रदेशभर के प्रीसेक्टर भाई-बहनों ने भाग लिया। ध्यान पश्चात दाजी द्वारा प्रीसेक्टलर तथा अभ्यासियों के सवालों के जवाब दिये गये। दाजी ने मार्गदर्शन देते हुये कहा कि मध्यप्रदेश में जनअभियान परिषद के साथ ध्यान-योग प्राणायाम की शुरूआत गांव-गांव में हुई है। इसका अंत नहीं होना चाहिये, इसकी ज्योति को पूरे देश में फैलाना है। हमें मिलकर एक नये भारत का निर्माण करना है। दाजी ने 41 हजार ग्रामों में एक करोड़ से अधिक लोगों द्वारा ध्यान कराने के लिये म.प्र. जनअभियान परिषद को साधुवाद दिया।
ध्यान-योग कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, विधायक श्री पारस जैन, तीर्थ मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री माखन सिंह चौहान, जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री विभाष उपाध्याय, सर्वश्री संजय सहगल कार्यक्रम समन्व्यक, संजय खण्डेलवाल, संभाग समन्वयक, राजेन्द्र गौतम प्रदेश समन्वयक, शिवप्रसाद मालवीय, नवीन मिश्रा, सचिन शिम्पी, प्रोफेसर अंशुल भारद्वाज, संगीता पातकर, कुलदीप पाल, डॉ. वेद व्यास, श्रीकांत जावड़ेकर, संजय शर्मा, प्रदीप निगम, म.प्र. जन अभियान परिषद के जय दीक्षित, मोहन सिंह परिहार, संदीप मालवीय, अरूण व्यास, रेणुका श्रोत्रिय, नम्रता तिवारी सहित शैक्षिक संगठन, सामाजिक कार्यकर्ता एवं ध्यानप्रेमी आदि उपस्थित थे।