उज्जैन: चक्रतीर्थ पर दाह संस्कार के लिए आने वाले नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए 20 लाख रुपए की लागत से शेड निर्माण, मरम्मत के कार्य, प्याऊ की सुविधा, बैठने के लिए कुर्सियों का संधारण, सुरक्षा की दृष्टि से चौकीदार की नियुक्ति, शौचालय की व्यवस्था इत्यादि कई ऐसे कार्य करवाए जाने के लिए महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा चक्रतीर्थ का निरीक्षण करते हुए संबंधित झोन के अधिकारी को निर्देशित किया।
महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा शनिवार को चक्रतीर्थ का निरीक्षण करते हुए यहां की व्यवस्थाएं देखी एवं निगम अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि चक्रतीर्थ पर आने वाले नागरिकों को बैठक के लिए पर्याप्त शेड होना चाहिए इस हेतु 20 लाख रुपए की लागत से शेड निर्माण के साथ-साथ अन्य आवश्यक संधारण कार्य एवं पेंटिंग के कार्य करवाए जाए साथ ही चक्रतीर्थ पर आने वाले नागरिकों की सुविधा हेतु कैंटीन का कार्य भी शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा इसके लिए अधिकारियों को प्रस्ताव बनाने हेतु निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य श्री रजत मेहता, पार्षद श्री पंकज चौधरी, कार्यपालन यंत्री श्री पी.सी. यादव, उपयंत्री श्री आदित्य शर्मा उपस्थित थे।