उज्जैन। भारत विकास परिषद विक्रमादित्य उज्जैन ने प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी एक जुलाई डॉक्टर्स डे पर चिकित्सकों का सम्मान किया । पंजाब नैशनल बैंक के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ. सुनील शर्मा, डॉ.जितेंद्र शर्मा एवं पीएनबी के मुख्य प्रबंधक नीरज सिंह ने बताया कि हम विगत 5 वर्षों से चिकित्सा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए जिले के चिकित्सकों को सम्मानित करते आ रहे हैं और इसी कड़ी में इस वर्ष जिला चिकित्सालय के 65 चिकित्सकों के साथ ही जिले की 35 स्त्री रोग विशेषज्ञों को सम्मानित किया गया। मौनतीर्थ पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर डॉ. सुमनानंद जी गिरी एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रजापति ईश्वरीय ब्रह्माकुमारी आश्रम की साध्वी राजयोगी मंजू दीदी के पावनसानिध्य में आयोजित इन कार्यक्रमों में अध्यक्षता संस्था संरक्षक भगवान शर्मा व संस्था की महिला प्रमुख श्रीमती शुभम नागर ने की। इस अवसर पर अतिथि श्री विजय कुमार मंडल प्रमुख पंजाब नैशनल बैंक उज्जैन, समाजसेवी एवं शहर की वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सतिंदर कौर सलूजा, श्रीमति मीनल सिंह, प्रसिद्ध न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. रजनीश पाटीदार व संस्था संरक्षक श्रीमती माया शर्मा थी । संस्था अध्यक्ष डॉ. सी.पी. पाटीदार व संरक्षक डॉ. राहुल नागर ने बताया कि स्थानीय जिला चिकित्सालय पर प्रात: 11 बजे 65 चिकित्सकों व होटल सुराना पैलेस पर सायं 5 बजे चिकित्सा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए जिले की 35 स्त्री रोग विशेषज्ञों को संतश्री एवं अतिथियों द्वारा उपरना व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। सचिव दीपक पाटीदार एवं प्रतीक व्यास ने बताया कि संस्था का सिग्नेचर प्रोजेक्ट स्वास्थ्य होकर मुख्य कार्यक्षेत्र ग्राम व शहरी पिछड़ी बस्तियां हैं। अपने 5 साल के कार्यकाल में संस्था ने *50 स्वास्थ्य-शिविरों* के माध्यम से *30000 मरीजों* का निशुल्क इलाज तथा *3600 रोगियो* का आपरेशन करवाकर स्वास्थ्य लाभ दिलवाया है । संस्था के डॉ.रूपेश खत्री, डॉ.मुस्तफा सिंगापुरवाला, डॉ. रजनीश पाटीदार, डॉ. जितेंद्र शर्मा, डॉ. स्वप्निल पेंढारकर, डॉ. योगेश सर्राफ, डॉ. साधना दुबे, डॉ. सुरेश समदानी, डॉ. अमृता सोनी, डॉ. हुसैन फ्रीगंजवाला, डॉ. विजय पाटीदार, डॉ. विशाल पाटीदार, डॉ. शरद गोवा, डॉ. उमेश शुक्ला, डॉ.आदित्यवर्धन पाटीदार, डॉ. पदमसिंह, डॉ. समर्थ पाटीदार, डॉ. गिरधर सोनी, डॉ. विजय पाटील, डॉ. बी.के. मालवीय, डॉ. प्रशांत पाटीदार, सुनील शर्मा, रवि शर्मा, सुभाष पाठक, सतेंद्रकुमार जैन, कमल पाटीदार, दिनेश पाटीदार, आनंद श्रीवास्तव, रुद्रेश शर्मा, शुभम नागर, माया शर्मा, श्वेता पाटील, उषा शर्मा, नीलम पाटीदार, सरिता पाटीदार, पीयूष पंड्या, संजीव शर्मा, सुनील सोनी, तरुण शीतोले, सागर सक्सेना, भरत आडवाणी, आशीष यादव, अर्पित पुजारी, बहादुरसिंह राठौड़, ऐश्वर्य चौबे, अंशुल कोठलकर, अभिषेक पाटीदार, जितेंद्र भाटी का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन रुद्रेश शर्मा ने किया व आभार विवेक दुबे ने माना ।