सिन्धु दर्शन यात्रा, लेह (लद्दाख) में उज्जैन के कलाकारों के द्वारा शिव वंदना प्रस्तुत की गई

उज्जैन,

लेह (लद्दाख) में हेमंत जैन के नेतृत्व में उज्जैन के कलाकारों के द्वारा शिव वंदना सिन्धु महोत्सव के समापन समारोह के अवसर पर प्रस्तुत की गई। सिन्धु दर्शन यात्रा का यह 27 वा वर्ष है जिसमे सम्पूर्ण भारत से करीब 1400 से अधिक लोगो ने सहभागिता की गई। सिन्धु महोत्सव के दौरान मानसरोवर को चीन से आजाद कराने के लिए संकल्प पारित किया गया।स्मरणीय रहे कि शिव वंदना प्रस्तुत करने वाले सभी कलाकारों को मात्र एक दिन पूर्व ही कार्यक्रम प्रस्तुत करने की सूचना मिली थी इतने अल्प समय मे भी बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी व दर्शकों से वाह वाही प्राप्त की।