उज्जैन : उज्जैन नगर पालिक निगम महापौर श्री मुकेश टटवाल के विशेष प्रयासों से नगर के नागरिकों और श्रद्धालु यात्रियों को पांच उज्जैन दर्शन बसों की सौगात उपलब्ध कराई जा रही है।
गुरुपूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को 11 बजे देवास गेट पर इन बसों का शुभारंभ समारोह आयोजित किया गया है। महापौर श्री मुकेश टटवाल के निर्देशानुसार गुरुपूर्णिम के अवसर पर शुभारंभ होने से दर्शनार्थियों के लिए शुभारंभ पश्चात सोमवार को बसें फ्री चलाई जाएंगी।