उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा द्वारा आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम,अपराधियो की धड़पकड़ के साथ साथ अधिकारी/कर्मचारियों को आम जनता का हर संभव सहयोग व मित्रतापूर्ण व्यवहार कर एवं जरूरतमंदो की हर सुख–दुख मे साथ देकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर पुलिस की आम जनता के बिच एक अच्छी छवि बनाने हेतु समय–समय पर समझाइश दी जाती है।
इसी क्रम में आज दिनांक 02.07.23 को कंठाल क्षेत्र में रहने वाले प्रदीप गादीया के मकान की तीसरी मंजिल में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। जिस पर से तत्काल फायर ब्रिगेड और पुलिस विभाग को सूचना दी गई। थाना सेंटर कोतवाली प्रभारी सहित अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचा। वही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।समय पर फायर ब्रिगेड व पुलिस टीम के पहुंचने की वजह से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है।आगजनी की घटना की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी एकत्रित हो गए। वहीं यातायात भी प्रभावित हुआ। हालांकि कोतवाली पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया था। वही घटना के संबंध में जांच की जा रही है।
सराहनीय कार्य
थाना प्रभारी कोतवाली श्री नरेंद्र सिंह परिहार थाना प्रभारी खाराकुवा श्री राजबीर सिंह गुर्जर सउनि चंद्रभान सिंह एवं दोनो थानों का बल