मन्दिर क्षैत्रों में सफाई व्यवस्था ठीक नहीं पाए जाने पर आयुक्त ने की बड़ी कार्यवाही

उज्जैन: निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने सोमवार को काल भैरव, सिद्धवट, गढ़कालिया इत्यादि मन्दिर क्षैत्रों का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं विशेषकर सफाई व्यवस्थ का जाय़जा लिया। स्थल पर अधिकारीयों को बुलाया और पाई जाने वाली अव्यवस्थाओं पर जबाव तलब किया।
मन्दिर क्षैत्रों और पहुंच मार्गो पर आपने पाया कि सफाई व्यवस्था सन्तोषजनक नहीं है। काल भैरव क्षैत्र में आप करीब एक घंटे तक रूके और सम्बंधित उपायुक्त श्री संजेश गुप्त, झोनल अधिकारी श्री मनोज राजवानी, स्वास्थ्य प्रभारी श्री मोहित मिश्रा सहित मेट, दरोंगा को स्थल पर तलब किया। आपने स्थल की वास्तविक स्थिति पर इन जिम्मेदार अधिकरीयों से स्पष्टीकरण चाहा, लेकिन किसी भी अधिकरी के पास कोई सन्तोषजनक उत्तर नहीं होने से आपने स्वास्थ्य प्रभारी उपयंत्री श्री मोहित मिश्रा की दो वेतन वृद्धि रोकने और क्षैत्रीय दरोगा अनिल घावरी को हटाने के निर्देश दिये। आपने सम्बंधित उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता और झोनल अधिकारी श्री मनोज राजवानी पर भी नाराजगी प्रकट करते हुए भविष्य के लिये सचेत किया।
सिद्धवट क्षैत्र में निरीक्षण के दौरान समूचित सफाई नहीं होने से सम्बंधित मेट को चेतावनी देते हुए सफाई व्यवस्था व्यवस्थित करने और उपलब्ध अमले का समूचित सदुपयोग करने हेतु निर्देशित किया।
गढकालिका क्षैत्र में जब आयुक्त श्री रौशन कुमार ंिसंह पहुंचे तो पहुंचते ही आपने मन्दिर से लगे रोड़ पर कचरा जलता हुआ पाया। आपने पूछा कि यह आग किसने लगाई है, जब संबंधित मेट द्वारा सन्तोषजनक उत्तर हनीं दिया तो आपने इस कृत्य पर सख्त नाराजगी प्रकट करते हुए मेट समीर का पन्द्रह दिन का वेतन काटे जाने के निर्देश दिये।
इसी के साथ ही मन्दिर परिसर व रोड पर कचरे की ढेरियां पड़ी होने पर आपने निर्देशित किया कि यह स्थिति ठीक नहीं है, तत्काल इस स्थिति को परिवर्तित किया जाए। मन्दिर से निकट बने सुलभ काम्पलेक्स का भी आपने निरीक्षणकरते हुए सफाई और अन्य सुविधाओं पर सम्बन्धित केयर टेकर से जानकारी प्राप्त कर व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिये।
पार्किंग
काल भैरव क्षैत्र में पार्किंग व्यवस्था पर आपने सम्बधित अधिकारीयों के साथ ही वहां वाहन पार्क करने वाले दर्शनार्थियों से भी चर्चा की। आपने अपर आयुक्त श्री आर.एस. मण्डलोई से चर्चा कर पार्किंग व्यवस्था के सुव्यवस्थित संचालन हेतु निर्देशित किया।
निगम आयुक्त के निर्देशानुसार अपर आयुक्त श्री आर.एस. मण्डलोई ने व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए तत्काल दो वसूली कर्मचारीयों को तैंनात कर नियमानुसार वाहन पार्किंग वसूली आरंभ किये जाने के निर्देश दिये हैं। साथ ही शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने के भी निर्देश दिये गए हैं।
धार्मिक स्थलों पर विशेष व्यवस्था
आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने सख्त लेहजे में स्वास्थ्य अधिकारीयों को निर्देशित किया है काल भैरव, सिद्धवट, गढ़कालिका, मंगलनाथ, सान्दीपनी आश्रम, हरसिद्धी, महाकाल क्षैत्र सहित समस्त मन्दिर क्षैत्रों में जहां बड़ी संख्या में दर्शनार्थी निरन्तर पधारते हैं एसे स्थलों पर विशेष सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। निगम अमला हर समय सतर्क रहते हुए यह सुनिश्चित करे कि कहीं किसी भी तरह की गंदगी ना हो।
नागरिक फीडबेक
आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने स्वच्छता सर्वेक्षण के क्रम में अधिकाधिक नागरिक फीडबेक प्राप्त करने हेतु निगम अमले को निर्देशित किया। इस क्रम में आपने कहा कि आप सफाई संबंधी जन समस्याओं का त्वरित निराकरण करते हुए आम नागरिकों को विश्वास में लेकर उनसे सकारात्मक फीडबेक कराए जाने के प्रयास करें।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, झोनल अधिकारी श्री मनोज राजवानी, जनसंपर्क अधिकारी श्री रईस निज़ामी उपस्थित रहे।