उज्जैन । मानसिक रूप से अविकसित बच्चों के शासकीय संभागीय आवासीय विद्यालय के कार्यालय अधीक्षक द्वारा जानकारी दी गई कि उक्त विद्यालय वर्तमान में ए-2/2 एमआईजी महानन्दा नगर स्पोर्ट्स एरिना के पास संचालित है। उज्जैन संभाग के अन्तर्गत जिन बालक/बालिकाओं की आयु छह से 12 वर्ष के मध्य हो, बालक/बालिकाओं का आईक्यू 35-70 हो तथा उज्जैन शहर से बाहर के बालक जिनके परिवार की वार्षिक आय 96 हजार रुपये से कम हो, उन्हें नि:शुल्क शिक्षण, प्रशिक्षण, आवास, भोजन, चिकित्सा एवं अन्य सुविधाएं शासन की ओर से प्रदाय की जायेंगी।
उज्जैन शहर के बालक-बालिका डे-स्कॉलर (दैनिक छात्र/छात्रा) के रूप में नि:शुल्क शिक्षण-प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। विद्यालय मानसिक रूप से अविकसित बच्चों के लिये है न कि मनोरोगियों के लिये है। बालक/बालिका को कोई संसर्गजनक रोग न हो तथा वे मिर्गी रोग से पीड़ित न हो। निर्धारित योग्यता रखने वाले बालक/बालिकाओं के लिये आगामी शैक्षणिक सत्र 2023-24 हेतु विद्यालय में प्रवेश प्रारम्भ है। प्रवेश हेतु कार्यालय में कार्यालयीन समय में (अवकाश दिवस को छोड़कर) सम्पर्क किया जा सकता है।