उज्जैन, ओम हास्याय नम: संस्था द्वारा हास्य सम्राट ओम व्यास ओम पुण्य स्मरण प्रसंग का अनूठा एवम विचित्र आयोजन तरण ताल स्थित ओम व्यास के ठिये पर ठहाकों की मस्ती के साथ किया गया.. संयोजक स्वामी मुस्कुराके, शैलेंद्र व्यास ने विशिष्ट अंदाज में ओम व्यास की आत्मा को आमन्त्रित किया… उज्जैन के प्रसिद्ध व्यंग्यकार, लघु कथाकार, कवि राजेंद्र नागर निरंतर एवम हास्य कवि विजय शर्मा गोपी का… भारतीय किचन के महिलाओं की मिसाईल सेंगोल (बेलन) , भिंडी निंबू की माला एवम लौकी भेंट कर विशिष्ट हास्य अभिनंदन किया.. ओम व्यास के अनन्य और जघन्य मित्र पूर्व विधायक श्री राजेंद्र भारती मुख्य अतिथि थे… अध्यक्षता श्री प्रेम सिंह यादव ने की.. दिनेश विजयवर्गीय एवम इंदर सिंह जादौन(मताना)ने ओम प्रेमियों को आधार कार्ड दिखाने पर आकर्षक, बहुमुल्य टमाटर फ्री भेंट किए… अंतर राष्ट्रीय कवि अशोक भाटी ने हास्य और व्यंग्य की सुनामी लहरों से हास्य धर्मियो को भिगो दिया.. प्यार का रसायन शास्त्र, बुढ़ापे के मजे, युवाओं की सेमी सांस्कृतिक गतीविधियों पर करारा व्यंग्य बाण छोड़ा.. कवि मानसिंह शरद ने भांग की महिमा का गुणगान किया.. विजय गोपी ने किचन सेंगोल (बेलन) की महिमा बखान करते हुए कहा कि.. जमाई का खुले आम घूमना सासु को गवारा नही है, बेटी को बेलन का सेंगोल देकर बोली, इसी बेलन से तेरे पापा को सुधारा है.. प्रसिद्ध कवि सुगन चंद जैन ने बीबी की गाथा की बेहतरीन महिमा से तालियों को बटोरा.. व्यंग्यकार राजेंद्र नागर ने कटाक्ष करते हुए कहा कि समय भाग्य किसी का भी बदल सकता है.. दो रुपये किलो के टमाटर की औकात सेवफल के साथ मुस्कुराने की हो गई…बढ़लो भाषण वयंग्यकार मुकेश जोशी ने दिया…ठहाकों की महफ़िल में पूर्व डी एस पी प्रवीण सिंह ठाकुर, प्रकाश त्रिवेदी,स्वामी खिलखिलाके, स्वामी दिलमिलाके, लव मेहता,राकेश दीक्षित, अनिल बारोड, श्रीमती अर्चना श्रीमती कृष्णा, राकेश चौहान, श्याम माहेश्वरी, मनोहर रांगी,जौहरी, डॉ संजीव तिवारी, बी एल सूर्यवंशी,कमल यादव, महेंद्र कटियार, अनिल चावंड, अर्थ वर्मा, केशव बजाज़,कैलाश सिसोदिया, महेंद्र कटियार अजीत पोरवाल, भगवान दास, सतीश पटेल, नरेंद्र मालवीय आदि रसीले टमाटर प्राप्त करने में सफल रहे…