कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने प्रशासनिक अमले के साथ सवारी मार्ग का निरीक्षण किया, सवारी की मॉकड्रील की गई

उज्जैन । कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम व पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा ने प्रशासनिक अमले के साथ रविवार को सवारी मार्ग का निरीक्षण किया। सोमवार 10 जुलाई को भगवान महाकालेश्वर की निकलने वाली प्रथम सवारी की रविवार को मॉकड्रील की गई तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने निरीक्षण के दौरान कहा कि सवारी की सभी तैयारियां पूर्ण हो गई हैं। सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर लिया गया है। जो भी छोटे-मोटे कार्य हैं, उन्हें रविवार रात्रि तक पूर्ण कर लिया जायेगा। श्रद्धालुओं की मॉनीटरिंग कैमरे से की जा रही है।

सोमवार को काफी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। प्रशासन की पहली प्राथमिकता श्रद्धालुओं की सुरक्षा की रहेगी। विभिन्न घाटों पर सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। यहां होमगार्ड और एसडीईआरएफ के जवान तैनात रहेंगे। भगवान महाकालेश्वर की पहली सवारी धूमधाम से निकाली जायेगी। इसमें भजन मण्डलियों की संख्या सीमित की जायेगी।

पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा ने निरीक्षण के दौरान कहा कि बेरिकेटिंग का कार्य दिन में शुरू करने का प्रयास किया जायेगा, ताकि स्थानीय जनता और श्रद्धालुओं को असुविधा न हो। सुरक्षा की दृष्टि से जितने भी बिन्दु हैं, वहां पर्याप्त इंतजाम किये गये हैं। सवारी की व्यवस्था में लगभग 700 पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। इसके अतिरिक्त 350 वॉलेंटियर्स भी रहेंगे।

अधिकारियों द्वारा गोपाल मन्दिर परिसर में बनाये जाने वाले कंट्रोल रूम का अवलोकन किया गया। हरसिद्धि से चारधाम मन्दिर के रास्ते पर जहां खुदाई का कार्य चल रहा है, वहां पर्याप्त बेरिकेट्स लगाने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिये गये। निरीक्षण के दौरान एडीएम श्री अनुकूल जैन, प्रशासक श्री संदीप सोनी, नगर निगम आयुक्त श्री रोशन कुमार सिंह, एएसपी, सीईओ स्मार्ट सिटी, डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड, ईई पीडब्ल्यूडी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।