सीखो कमाओ योजना उन युवाओं के लिए वरदान है, जो कुछ सीखकर अपने आपको सक्षम बनाना चाहते हैं – हर्षवर्धन सिंह कुशवाह

उज्जैन, प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने बीते 4 जुलाई को जिस ‘सीखो कमाओ योजना’ का शुभारंभ किया है, वह एक अद्भुत और अभूतपूर्व योजना है। युवाओं के हित में इस तरह की योजना पहले कभी लागू नहीं की गई। यह योजना युवाओं के सपनों को पंख लगा देगी। युवा मोर्चा इस योजना को नीचे तक पहुंचाने और इसका लाभ प्रदेश के युवाओं तक पहुंचाने के लिए जुलाई माह में विशेष अभियान चलाएगा। यह बात भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष श्री हर्षवर्धन कुशवाह ने रविवार को पार्टी के संभागीय कार्यालय में पत्रकार-वार्ता को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने इस योजना को लागू करने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को प्रदेश के युवाओं की ओर से धन्यवाद भी दिया।

*युवाओं के भविष्य को बेहतर बनाएगी योजना*
युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष श्री हर्षवर्धन सिंह कुशवाह ने कहा कि सीखो कमाओ योजना उन युवाओं के लिए वरदान साबित होने वाली है, जो कुछ सीखकर अपने आपको सक्षम बनाना चाहते हैं, किसी नए व्यवसाय में हाथ आजमाना चाहते हैं। यह योजना “लर्न एंड अर्न” शैली पर आधारित है और इससे प्रदेश के युवाओं को अपने कौशल में दक्ष होने के अवसर प्राप्त होंगे| पढ़ाई समाप्त होते ही युवाओं के पास अपने कौशल को निखारने का और साथ ही साथ पैसे कमाने का अवसर होगा | यह क्रांतिकारी योजना युवाओं को बैसाखी पर चलना नहीं, अपने पैरों पर खड़ा होना सिखाएगी। यह योजना युवाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाएगी।
उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत अनेक विधाओं का प्रावधान किया गया है, जिनमें प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं को प्रदेश सरकार की ओर से 8 हजार, 8.5 हजार, 9 हजार और 10 हजार रुपये स्टायपेंड दिया जाएगा। श्री कुशवाह ने कहा कि इस योजना को लागू किए जाने से यह स्पष्ट हो जाता है कि प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान युवाओं के भविष्य की कितनी चिंता करते हैं। निश्चित रूप से यह योजना प्रदेश के युवाओं के भविष्य को बेहतर बनाएगी । प्रदेश में अभी तक इस योजना से जुड़ने के लिये सवा लाख से अधिक पंजीयन हो चुके हैं । श्री कुशवाह ने कहा कि पूर्व में युवा मोर्चा द्वारा नवमतदाताओं को पार्टी से जोड़ने के लिए युवा चौपाल जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं।

*युवा मोर्चा चलाएगा अभियान- अमय आप्टे*

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश मंत्री श्री अमय आप्टे ने कहा कि इस योजना का लाभ युवाओं तक पहुंचाने के लिए युवा मोर्चा जुलाई माह में विशेष अभियान चलाएगा। इसके साथ ही युवा मोर्चा कार्यकर्ता इस योजना में पंजीयन कराने के लिए युवाओं को प्रेरित करेंगे, योजना की जानकारी देंगे। योजना से युवाओं को जोड़ने के लिए प्रदेश के प्रत्येक ब्लॉक में युवा सम्मेलन आयेजित किए जाएंगे। साथ कैम्पस ओरिएंटेड कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इसी कड़ी में युवा मोर्चा प्रदेश के युवाओं को पार्टी से जोड़ने और विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी उन तक पहुंचाने के लिए अगले तीन महीनों में लगातार कार्यक्रम आयोजित करेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकारों ने युवाओं को हमेशा ठगने का काम किया है। कभी बेरोजगारी भत्ते के नाम पर ठगा तो कभी ढोर चराने, ढोल बजाने के नाम पर ठगा। वहीं भाजपा सरकार ने युवाओं को हर क्षेत्र में नित नये अवसर देकर उन्हें सशक्त बनाया है। आज मप्र युवाओं के हुनर से आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की ओर कदम बढ़ा रहा है। अगस्त माह में युवा संकल्प यात्रा और तिरंगा यात्राओं का आयोजन किया जाएगा। पत्रकार वार्ता में युवा मोर्चा प्रभारी विशाल राजोरिया, प्रदेश मंत्री अमय आप्टे, मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा, सह मीडिया प्रभारी राकेश पंड्या, सुशील वाड़िया, दीपक नामदेव उपस्थित थे । जानकारी युवा मोर्चा मीडिया प्रभारी दीपक नामदेव ने दी ।