लाडली बहनों को महापौर ने दिलाई शपथ

उज्जैन: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लाडली बहना योजना अंतर्गत इंदौर में आयोजित आर्थिक सहायता राशि अंतरण समारोह का नगर पालिक निगम द्वारा सोमवार को समस्त वार्डों में सीधा प्रसारण दिखाया गया।
महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा सिटी बस डिपो सेंटर पर उपस्थित लाडली बहनों को लाडली बहना सेना की शपथ दिलाई गई। वहीं निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव ने शपथ के सीधे प्रसारण के समय वार्ड 15 की लाडली बहनों के साथ शपथ ग्रहण की।
इसी प्रकार एमआईसी सदस्य श्री प्रकाश शर्मा, श्री शिवेन्द्र तिवारी, डॉ. योगेश्वरी राठौर, श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, श्री रजत मेहता, श्री सत्यनारायण चौहान, श्रीमती सुगन बाई बघेला, श्री अनिल गुप्ता, श्री कैलाश प्रजापत, श्री जितेंद कुंवाल, झोन अध्यक्ष श्री विजय सिंह कुशवाह, श्री सुशील श्रीवास, श्री सुरेन्द्र मेहर, श्री पुरुषोत्तम मालवीय, श्री संग्राम सिंह भाटिया एवम् निगम के समस्त 54 वार्डों में क्षेत्रीय पार्षदगण की उपस्थिति में मुख्यमंत्री जी के आयोजन का सीधा प्रसारण दिखाया गया। इस अवसर पर विभिन्न आयोजन स्थलों पर अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर, श्री आर. एस. मंडलोई, जनसंपर्क अधिकारी श्री अहमद रईस निजामी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।