उज्जैन
। उज्जैन नगर के सांसद श्री अनिल फिरोजिया, मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, उज्जैन महापौर श्री मुकेश टटवाल, विधायक (उत्तर) श्री पारसचंद्र जैन, श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष श्री कुमार पुरूषोतम व समिति सदस्यों श्री पुजारी प्रदीप गुरु, श्री राजेन्द्र शर्मा “गुरुजी”, श्री राम पुजारी के सुझावों से दिनांक 25 जून 2023 की बैठक में हुए निर्णयानुसार स्थानीय निवासी आधार कार्ड दिखाकर निशुल्क मंदिर में प्रवेश की अलग से द्वार की व्यवस्था 11 जुलाई से प्रारम्भ की गई। अब से नगरवासी अवंतिका द्वार क्रमांक 01 से प्रवेश कर श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन हेतु जा सकेगे।
दिनांक 11 जुलाई 2023 को प्रातः 10 बजे सर्वप्रथम उज्जैन के प्रथम नागरिक महापौर श्री मुकेश टटवाल, श्री ओम जैन अध्यक्ष मध्यप्रदेश फार्मेसी कोंसिल का मंदिर समिति के प्रशासक एवं अपर कलेक्टर श्री संदीप कुमार सोनी, समिति सदस्य श्री पुजारी प्रदीप गुरु, श्री राजेन्द्र शर्मा “गुरुजी”, श्री राम पुजारी द्वारा अवंतिका द्वार पर स्वस्तिवाचन कर स्वागत व सम्मान किया गया । उसके बाद महापौर श्री टटवाल ने अपना आधार कार्ड दिखाकर श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन हेतु निर्धारित अवंतिका द्वार क्रमांक 01 (श्री महाकालेश्वर प्रशासनिक भवन के सामने) से प्रवेश कर लाइन में लगकर श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किये । उज्जैन शहर के लोग आधार कार्ड दिखाकर 11 जुलाई से मंदिर में निशुल्क प्रवेश कर रहे है।
इस दौरान महापौर श्री टटवाल के साथ नगर पालिक निगम आयुक्त श्री रोशन सिंह , श्री विशाल राजोरिया, श्री रजत मेहता, श्री गब्बर भाटी, एम.आई.सी. सदस्य, पार्षदगण, उज्जैन की धर्मप्राण जनता उपस्थित थी।
श्री सोनी ने बताया कि, अतिशीघ्र उज्जैनवासियों के लिए मंदिर की वेबसाइट www.shrimahakaleshwar.com पर एक लिंक जनरेट करगे, जिसके माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेगे । रजिस्ट्रेशन में दर्शनार्थियो के फोटो को आधार से लिंक करने के बाद दर्शनार्थी कभी भी भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन हेतु आ सकेगे ।
ज्ञात हो कि, मंदिर प्रबंध समिति द्वारा सभी सुविधाएं निशुल्क प्रदान की जाती है। आगंतुक श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए मंदिर प्रबंध समिति द्वारा व्यापक व्यवस्थाए की गई है। मंदिर में दर्शन संबंधी अन्य जानकारी व शिकायत के लिए मंदिर प्रबंध समिति की वेबसाइट www.shrimahakaleshwar.com के साथ मंदिर के टोल फ्री नम्बर 18002331008 से संपर्क कर सकते है।