उज्जैन, दिनांक 11-07-2023 को महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय उज्जैन एवं अनुयश आरोग्य प्रतिष्ठान उज्जैन के संयुक्त तत्वावधान में *मधुमेह जागरूकता एवं जांच शिविर* का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन,सरस्वती पूजा के साथ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता एवं मुख्य चिकित्सक के रूप में उपस्थित डॉ.विजय जोशी ने कहा कि मधुमेह भारत में फैलने वाली आज के समय की सर्वाधिक बीमारी है। उन्होंने कहा कि इसका मुख्य कारण खान-पान में अनियमितता, परेशानी, दिनचर्या में असंतुलन आदि हैं। उन्होंने कहा कि मधुमेह को संतुलित करने के लिए आवश्यक है व्यक्ति का मन से प्रसन्न होना। उन्होंने उपस्थित सभी अध्यापकों एवं कर्मचारीयों का मधुमेह परीक्षण भी किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे माननीय कुलपति प्रो.विजयकुमार सी.जी. ने कहा कि इस तरह के आयोजन विश्वविद्यालय के लिए एवं समाज के लिए आवश्यक हैं। उन्होंने कहा यह एक जागरूकता कार्यक्रम है जिसका प्रयोजन न केवल विश्वविद्यालय अपितु समाज के विभिन्न वर्गों के लिए होना चाहिए। उन्होंने अनुयश प्रतिष्ठान को इस तरह के शिविर आयोजन एवं जागरूकता कार्यक्रमों के लिए शुभकामनाएं एवं धन्यवाद प्रदान किया।प्रस्ताविक एवं स्वागत भाषण विभाग समन्वयक डॉ.तुलसीदास परौहा ने किया ।कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के वित्ताधिकारी तथा डॉ.संकल्प मिश्र, डॉ.अखिलेश द्विवेदी, डॉ.शुभम् शर्मा, अन्य प्राध्यापक गण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ दिनेश चौबे एवं धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव महोदय डॉ.दिलीप सोनी का रहा।कार्यक्रम का संयोजन डॉ. अनिल मुवेल ने किया ।