डॉ.प्रवीण जोशी आनंद विभाग जिला समन्वयक उज्जैन का एक बार फिर चयन

उज्जैन । राज्य आनंद संस्थान, भोपाल से प्राप्त निर्देशानुसार, जिले में राज्य आनंद संस्थान की गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु गठित आनंदम दल उज्जैन के सदस्य सर्व श्री, सी.पी. जोशी, श्रीमती प्रभा बैरागी, श्री जितेन्द्र मालवीय, सुश्री रंजना मालवीय, सर्वेश सिसोदिया की उपस्थिति में एक बार फिर डॉ. प्रवीण जोशी को जिले में राज्य आनंद संस्थान, आनंद विभाग के कार्यक्रमों का आयोजन, आनंदम केंद्र को विकसित किए जाने तथा समय समय पर किए जाने वाले आनंद उत्सव, अल्पविराम जैसे कार्यक्रमों को करने हेतु उज्जैन आनंदक टीम मेन जिला संपर्क नियुक्त किया गया है। यह जानकारी आनंद विभाग की वेबसाइट पर लोड की का चुकी है। डॉ. प्रवीण जोशी द्वारा बताया गया की आनंदम दल में उज्जैन जिले के आनंदम सहयोगी श्री अंकित शर्मा, श्री राजेश शर्मा, डॉ. ललित नागर, खाचरोद से श्री कमलेश बड़ोदिया, बड़नगर से श्री अखिलेश पाठक, उज्जैन आनंद ग्राम से श्री नरेंद्र पोरवाल, श्रीमती अनामिका सोनी, डॉ. सुमन जैन को भी जोड़ा गया है। सभी आनंदकों ने डॉ. जोशी को आनंद विभाग द्वारा जिला उज्जैन का एक बार ओर सम्नवयक बनाए जाने पर बधाई दी है।