उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर में नई दिल्ली से पधारे श्री सुमित डंक द्वारा मंदिर के पुरोहित पं. श्री लोकेशचंद्र व्यास की प्रेरणा से 01 किलो 350 ग्राम का चांदी का मुकुट भगवान श्री महाकालेश्वर को अर्पित किया गया।
जिसे मंदिर के सहायक प्रशासक श्री मूलचंद जूनवाल द्वारा प्राप्त कर विधिवत रसीद प्रदान की गई। यह जानकारी कोठार प्रभारी श्री मनीष पांचाल द्वारा दी गई।
मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री संदीप कुमार सोनी ने बताया कि, श्री महाकालेश्वर मंदिर की सभी व्यवस्थायें दान के माध्यम से ही संचालित होती हैं। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित नि:शुल्क अन्नक्षेत्र में दानदाता अपने आप्तजनों के जन्मदिवस, पुण्यतिथि, विवाह वर्षगॉठ आदि अवसरों पर एक समय के भोजन प्रसाद हेतु रू. 25 हजार की राशि देकर भोजन करवा सकते है, तथा एक पूरे दिन के भोजन प्रसादी हेतु 51 हजार की राशि मंदिर कोष में जमा कर भोजन प्रसादी की व्यवस्था करवाकर अन्नदान के पुण्य का लाभ ले सकते है।
भक्तगण गौशाला, चिकित्सा आदि में भी अपनी श्रद्धानुसार दान भी करते हैं।
समय –समय पर मंदिर के अधिकारी/ पुजारी/पुरोहितों/मंदिर प्रबंध समिति सदस्यों व कर्मचारियों के माध्यम से भी भक्तों को मंदिर में दान करने हेतु प्रेरित किया जाता है ।