इसबार सोमतीर्थ पर करें विशेष व्यवस्थाएं- महापौर

उज्जैन: इस बार सोमवती अमावस्या ऐसे समय आ रही है जब महाकाल की दूसरी सवारी भी है। बड़ी संख्या में श्रृद्धालुओं के आने का अनुमान है। इसलिये सचेत रहें और इसी मान से व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
यह निर्देश महापौर श्री मुकेश टटवाल ने दिये हैं। सोमतीर्थ का निरीक्षण करते हुए महापौर श्री मुकेश टटवाल ने कहा कि सोमतीर्थ के पहुंच मार्गो का समूचित रख रखाव, सुव्यवस्थित पथ प्रकाश व्यवस्था, अपेक्षित पाईप लाईन, फव्वारे, अस्थाई प्रकाश व्यवस्था, पर्याप्त कर्मचारियों की तैनाती सहित नियंत्रण कक्ष की स्थापना, आवश्यक सूचनाएं प्रसाारित/उद्घोषित करने हेतु माईक-साउण्ड सिस्टम के साथ ही सोम कुण्ड एवं आस-पास के क्षैत्रों की समूचित साफ-सफाई व्यवस्थाएं पूरी जिम्मेदारी के साथ सुनिश्चित की जाएं।
निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने सभी सम्बंधित अधिकरियों को निर्देशित किया कि जिस विभाग और अधिकारी के जिम्मे जो कार्य हैं उसके लिये मेरे द्वारा आदेश जारी कर दिये गए हैं। स्थल पर जनसुविधा की दृष्टि से जो कार्य भी अपेक्षित हों उसके लिये अब किसी अन्य निर्देश की प्रतीक्षा ना करते हुए स्वविवेक से अपेक्षित कार्य पूर्ण कराएं।
निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य श्री शिवेन्द्र तिवारी, श्री प्रकाश शर्मा, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, कार्यपालन यंत्री श्री अनिल जैन, श्री पी.सी. यादव, श्री जगदीश मालवीय, श्री राजीव शुक्ला, जनसंपर्क अधिकारी श्री रईस निज़ामी सहित अन्य अधिकारी सम्मिलित रहे।