उज्जैन , पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचित शर्मा के निर्देशन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश भूरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री ओ.पी. मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना महाकाल पुलिस द्वारा दिनांक 12.07.23 को थाना महाकाल क्षेत्र तकिया मस्जिद काँलोनी से गुम हुये तीन नाबालिक बालको की तलाश करने में सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 12.07.23 को तकिया मस्जिद कॉलोनी के निवासी तीन नाबालिक बालक 1.सोहेल पिता नासिर खान उम्र 12 साल निवासी तकिया मस्जिद काँलोनी उज्जैन, 2.अल्फेस पिता रजाक खान नि. सदर 3.अरमान पिता इम्तियाज अंसारी उम्र 08 साल नि. सदर के घर से बिना बताये दोपहर करीब 12.00 बजे कही चले गये थे जो शाम तक घर वापस नही आये तो उक्त गुम हुये तीनो बालको के परिजनों ने बालको के गुम होने की सूचना दी थाना महाकाल पर दी।
सूचना मिलते ही थाना महाकाल पुलिस व्दारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गुम बालको की तलाश में तीन टीमें गठित रवाना की गई। उक्त टीमों व्दारा बच्चो के फोटो रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड, महाकाल मंदिर के आसपास लोगो को दिखाकर पूछताछ की तो रेल्वे स्टेशन पर यात्रियो व्दारा बताया कि उक्त हुलिये के बच्चो को गदा पुलिया तरफ जाते देखा है। जिस पर महाकाल पुलिस व्दारा गदा पुलिया से उक्त तीनो बालको को रात्रि करीब 23.30 बजे दस्तयाब किया गया।जिन्होंने पूछताछ में बताया कि हम तीनो सोहेल की बड़ी मम्मी के घर इन्दौर जाने के लिये रेल्वे स्टेशन गये थे लेकिन ट्रेन की जानकारी नही होने के कारण स्टेशन पर ही घूमते रहे रात होने पर घर तरफ आ रहे थे तो पुलिस ने हमें गदा पुलिया के पास रोका व अपने साथ थाने लेकर आई बाद उक्त बालको के परिजनो को बुलाकर तीनो बालको को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक मुनेन्द्र गौतम, उनि. जयंत डामोर, उनि अनिल ठाकुर ,उनि प्रवेश जाटव, प्रआर. 1324 वीरसिह, आर. 1593 देवेन्द्र पाण्डे, आर 1567 अजय, आर. 1788 गोपाल, आर. 1612 हरेन्द्रसिह, आर. 1259 अरविंदसिंह, महाकाल थाना पुलिस टीम की मुख्य भूमिका रही।