उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय परिसर में वृहद स्तर पर वन विभाग के द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम में सांसद श्री अनिल फिरोजिया, महापौर श्री मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, महामण्डलेश्वर स्वामी अतुलेशानन्द सरस्वती, आचार्य श्री शेखर महाराज, श्री उमेशनाथ महाराज, श्री रंगनाथ महाराज, श्री रामनाथ महाराज, विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.अखिलेश कुमार पाण्डेय, वन संरक्षक श्री एमआर बघेल, वन मण्डलाधिकारी डॉ.किरण बिसेन आदि ने विविध प्रकार के पौधों का रोपण कर पर्यावरण के प्रति जागरूकता का सन्देश दिया। पौधारोपण के पश्चात अतिथियों द्वारा महाकाल सांस्कृतिक वन की टी-शर्ट एवं ब्रोशर का अनावरण किया। वन विभाग के द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम की उपस्थित समस्त अतिथियों ने अत्यन्त हर्ष व्यक्त कर उचित मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र भारती, श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला, श्री विशाल राजौरिया, श्री वीरेंद्र कावड़िया, श्री महेन्द्र गादिया, पर्यावरण प्रेमी श्री राजीव पाहवा, उप वन मण्डलाधिकारी श्री आफताब खान, स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्यगण आदि उपस्थित थे। अन्त में आभार वन परिक्षेत्राधिकारी श्री शशांक तिवारी ने प्रकट किया।