नई कालोनियों को कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र तब तक जारी नहीं किया जाए जब तक सारे कार्यों को पूर्ण नहीं कर लिया जाता _ महापौर

उज्जैन: महापौर श्री मुकेश टटवाल को वार्ड क्रमांक 54 के रहवासियों द्वारा जल भराव की शिकायत प्राप्त होने पर शिकायत को संज्ञान में लेते हुए महापौर रविवार को वार्ड 54 पहुंचे एवं रहवासीयों से चर्चा की तो बताया गया कि विगत कई वर्षों से वार्ड के कई क्षैत्रों में जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। महापौर द्वारा वार्ड रहवासियों को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही जलभराव की समस्या का समाधान किया जाएगा साथ ही नई कॉलोनी को कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र तब तक जारी नहीं किया जाएगा जब तक कॉलोनी से संबंधित आवश्यक सभी कार्य पूर्ण नही कर लिए जाते।
महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा वार्ड क्रमांक 54 अंतर्गत क्षिप्रा एवेन्यू, शिव धाम, तिरुपति एवेन्यू, शिव सिटी, महालक्ष्मी एवेन्यू, डिवाइन वैली इत्यादि कॉलोनियों में रहवासियों द्वारा ड्रेनेज एवं बारिश के कारण जलभराव की समस्या से अवगत करवाया गया, जहां कई वर्षों से क्षेत्र के रहवासियों को उक्त समस्या का सामना करना पड़ रहा है, महापौर द्वारा रहवासियों के साथ पैदल भ्रमण करते हुए कॉलोनीयों का जायजा लिया गया तथा रहवासियों द्वारा बताई गई समस्याओं को सुना और समस्या के समाधान हेतु संबंधित झोन के झोनल अधिकारी को स्थल पर बुलवाकर समस्या के पूर्णकालिक समाधान हेतु निर्देशित किया गया एवं कहा कि ऐसा ना हो कि टेंपरेरी रुप से समस्या का समाधान किया जाए एवं बाद में पुनः यह स्थिति उत्पन्न हो जाएं।
महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा स्थल से ही नगर निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह से दूरभाष पर चर्चा करते हुए उक्त कॉलोनीयों की समस्या से अवगत करवाया एवं कहा कि शहर में किसी भी नई कॉलोनी को कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जाए जब तक कि कॉलोनाइजर द्वारा कॉलोनी के विकास से संबंधित सारे काम पूर्ण नहीं कर लिए जाए, मुख्य रूप से जल निकासी ताकि भविष्य में कॉलोनी के विकास होने पर इस प्रकार की समस्या से रहवासियों को ना जूझना पड़े साथ ही यह भी कहा कि जो कालोनियां विकसित हो चुकी है एवं उनके कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र जारी कर दिए गए हैं पहले उनकी भी जांच की जा कर संबंधित अधिकारियों से कॉलोनियों की जानकारी एकत्रित करवाई जाए।