सीवरेज एवं जल कार्य प्रभारी श्री शर्मा द्वारा केडी गेट चौड़ीकरण क्षेत्र का निरीक्षण किया

उज्जैन: सिवरेज एवं जलकार्य विभाग प्रभारी श्री प्रकाश शर्मा द्वारा क्षेत्र के पार्षदों के साथ केडी गेट से इमली तिराहा मार्ग तक चौड़ीकरण कार्य अंतर्गत सीवर लाइन डाले जाने के कार्यों का निरीक्षण टाटा एवं पीएचई के अधिकारियों के साथ किया गया।
निरीक्षण के दौरान पीएचई एवं टाटा के अधिकारियों द्वारा सिवरेज एवं जलकाय विभाग प्रभारी श्री प्रकाश शर्मा को जानकारी देते हुए बताया गया कि संपूर्ण चौड़ीकरण क्षेत्र के अंतर्गत टाटा द्वारा कुल 1300 मीटर की लाइन डाले जाने का कार्य किया जा रहा है जिसमें से वर्तमान स्थिति तक 1200 मीटर तक की लाइन डालने का कार्य पूर्ण हो चुका है, सिर्फ 100 मीटर की लाइन डाली जाना शेष है, वह भी शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा। श्री शर्मा द्वारा कहा गया कि जो भी कार्य टाटा द्वारा शेष बचे हैं उन्हें निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें साथ ही चेंबर निर्माण एवं रोड रेस्टोरेशन के कार्यों को भी किया जाएं।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद श्री गजेंद्र हिरवे, श्रीमती सपना सांखला, पीएचई के अधीक्षण यंत्री श्री एन.के. भास्कर, कार्यपालन यंत्री श्री राजीव शुक्ला एवं टाटा के इंजीनियर उपस्थित थे।