उज्जैन । सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन संभाग के शाजापुर जिले के ग्राम गुलाना में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से स्कूल चलें हम अभियान-2023 का शुभारम्भ किया। इसी कड़ी में सोमवार को विभिन्न विद्यालयों में प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि कार्यक्रम के शुभारम्भ के अवसर पर शामिल हुए।
महापौर श्री मुकेश टटवाल वार्ड-17 ढांचा भवन स्थित मॉडल स्कूल में स्कूल चलें हम अभियान कार्यक्रम के तहत शामिल हुए। महापौर ने इस अवसर पर स्कूल के बच्चों के साथ बातचीत की तथा उन्हें परीक्षा और जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिये मार्गदर्शन दिया।
शासकीय जॉल सेवा निकेतन उमावि में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नगर निगम आयुक्त श्री रोशन कुमार सिंह शामिल हुए। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री आनन्द शर्मा, प्राचार्य श्री प्रदीप देशपांडे, पार्षद श्री अनिल गुप्ता, उप प्राचार्य श्री जितेन्द्र पालीवाल, सभी शिक्षकगण और विद्यार्थी मौजूद थे।
अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा मां सरस्वती की वन्दना की गई। नगर निगम आयुक्त श्री सिंह ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्कूल चलें हम अभियान शासन का अत्यन्त महत्वाकांक्षी अभियान है। शिक्षा की गुणवत्ता में निरन्तर सुधार करना और बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करना शासन का लक्ष्य है। शासन द्वारा सीएम राइज स्कूल संचालित किये जा रहे हैं, जिसमें विद्यार्थियों को उत्तम श्रेणी की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
नगर निगम आयुक्त ने कहा कि सभी विद्यार्थी खूब मन लगाकर पढ़ाई करें तथा जीवन में अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। एक अच्छे और जिम्मेदार नागरिक बनें। सभी अपने जीवन में स्वच्छता की आदत को अपनायें। साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करें।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री आनन्द शर्मा ने कहा कि आज स्कूल चलें हम अभियान का शुभारम्भ पूरे प्रदेश में किया जा रहा है। सभी विद्यार्थी खूब मन लगाकर पढ़ाई करें तथा परीक्षा में कड़ी मेहनत करें। शिक्षा के साथ जीवन में अच्छे संस्कारों का होना भी बहुत आवश्यक है। विद्यार्थी संस्कारवान बनें और एक अच्छे और जिम्मेदार नागरिक बनकर अपने माता-पिता, विद्यालय और प्रदेश का नाम रोशन करें।
अतिथि उद्बोधन के पश्चात सभी ने शाजापुर के ग्राम गुलाना से प्रसारित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का प्रसारण एलईडी स्क्रीन पर देखा। स्कूल चलें हम के अन्तर्गत कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश अनुसार विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा विद्यालयों में जाकर विद्यार्थियों से चर्चा की गई और उनका मार्गदर्शन किया गया।