हरियाली अमावस्या पर मंत्री, विधायक, महापौर द्वारा त्रिवेणी वृक्ष रोपें

उज्जैन: हरियाली अमावस्या के अवसर पर नगर पालिक निगम द्वारा वार्ड क्रमांक 51 महानंदा नगर एरिना साइकिल ट्रैक पर पर्यावरण को दृष्टिगत रखते हुए साथ ही हरे भरे वातावरण के उद्देश्य से 501 पौधों का रोपण किया गया साथ ही पौधों की देखभाल के लिए निगम द्वारा ट्री गार्ड भी लगाए गए।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, उज्जैन उत्तर विधायक श्री पारस जैन, महापौर श्री मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती आशिमा गौरव सेंगर, उद्यान विभाग के प्रभारी एवं एमआईसी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी एवं जनप्रतिनिधि गण के साथ साथ रहवासीयों द्वारा पौधा रोपण किया गया। उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा त्रिवेणी (बड़ पीपल नीम) के पौधे रोपे गए।
इस दौरान एमआईसी सदस्य श्री रजत मेहता, श्री सत्यनारायण चौहान, श्री कैलाश प्रजापत, श्री जितेंद्र कुवाल, झोन अध्यक्ष श्री संग्राम सिंह भाटिया, पार्षद श्रीमती आभा कुशवाह, उद्यान प्रभारी श्रीमती विधु रानी कौरव, उपयंत्री निशा वर्मा, अनुशिता जैन, सौम्या चतुर्वेदी, जनसंपर्क अधिकारी श्री रईस निजा़मी के साथ ही श्री गौरव सेंगर, श्री करण परमार एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।