उज्जैन । मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अन्तर्गत उज्जैन जिले से जिन इच्छुक पात्र व्यक्तियों ने पूर्व में इस योजना का लाभ नहीं लिया है, वे निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन-पत्र सम्बन्धित नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत, जनपद पंचायत में जमा करवा सकते हैं। यात्रा काशी (वाराणसी), जगन्नाथ पुरी, हरिद्वार, अमृतसर एवं द्वारकापुरी की रहेगी।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के नोडल अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि काशी तीर्थ के लिये आवेदन की अन्तिम तिथि 30 जुलाई और लॉटरी की तिथि एक अगस्त, जगन्नाथपुरी तीर्थयात्रा के लिये आवेदन की अन्तिम तिथि 5 अगस्त एवं लॉटरी की तिथि 7 अगस्त, हरिद्वार तीर्थयात्रा के लिये आवेदन की अन्तिम तिथि 13 अगस्त एवं लॉटरी की तिथि 14 अगस्त, अमृतसर तीर्थयात्रा के लिये आवेदन की अन्तिम तिथि 20 अगस्त एवं लॉटरी की तिथि 22 अगस्त तथा द्वारकापुरी तीर्थयात्रा के लिये आवेदन की अन्तिम तिथि 3 सितम्बर एवं लॉटरी की तिथि 5 सितम्बर रहेगी।
काशी तीर्थयात्रा की यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि 10 अगस्त रहेगी और यात्रा की वापसी 13 अगस्त होगी। जगन्नाथपुरी तीर्थयात्रा की यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि 16 अगस्त रहेगी और यात्रा की वापसी 21 अगस्त होगी। हरिद्वार तीर्थयात्रा की यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि 24 अगस्त रहेगी और यात्रा की वापसी 27 अगस्त होगी। अमृतसर तीर्थयात्रा की यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि 31 अगस्त रहेगी और यात्रा की वापसी 3 सितम्बर होगी। द्वारकापुरी तीर्थयात्रा की यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि 14 सितम्बर रहेगी और यात्रा की वापसी 19 सितम्बर होगी।
काशी, जगन्नाथपुरी एवं अमृतसर तीर्थयात्रा के लिये जिले में 150-150 यात्रियों का लक्ष्य रखा गया है और हरिद्वार व द्वारकापुरी तीर्थयात्रा के लिये जिले में 200-200 यात्रियों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिन व्यक्तियों द्वारा पूर्व में आवेदन किये हों और उनके द्वारा यात्रा का लाभ नहीं लिया हो, उनके द्वारा सप्रमाण सादे कागज पर इस यात्रा में जाने की सहमति सम्बन्धित नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में देने पर उनके आवेदन-पत्र को उक्त यात्रा के लिये मान्य किया जायेगा।