स्वर्णिम भारत मंच ने अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती मनाई

उज्जैन – अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर स्वर्णिम भारत मंच द्वारा सांवेर रोड स्थित उद्यान में आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया । चंद्रशेखर आजाद के बारे में बताया जाता है कि एक बार आजादी के आंदोलन में एक नवयुवक से पुलिस ने पिता का नाम पूछा तो उस युवक ने पिता का नाम स्वतंत्रता ,माँ का नाम भारत माता ,नाम आजाद बताया तो अंग्रेज हुकूमत हिल गयी । चारो तरफ आजाद के नाम की गूंज उठने लगी । आजादी का आंदोलन मानो रातों रात पूरे देश में फेल गया था अपनी अंतिम सांस तक भी शत्रु के सामने नहीं झुकने की जिद ने आखिर एक 25 वर्ष के युवा ने माँ भारती के चरणों अपने प्राण अर्पित कर दिए । ऐसे निडर व बहादुर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर पूरे शहर ने उनको याद किया।
स्वर्णिम भारत मंच के अभय नरवरिया ने बताया कि स्वर्णिम भारत मंच द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष 23 जुलाई को भारत माता के सच्चे सपूत अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित कर राष्ट्रगान का गायन कर भारत माता के जयकारों से आजाद को याद किया।
इस अवसर पर दिनेश श्रीवास्तव, अभय नरवरिया, चेतन श्रीवास्तव, शुभम नरवरिया, दीपक जाट, आशीष अष्ठाना, दिनेश व्यास आदि उपस्थित थे यह जानकारी दीपक जाट ने दी।