करेली, नवांकुर सखिमिलन महिलासंघ एवम वार्ड विकास प्रस्फुटन समितियों द्वारा सेक्टर स्तरीय बैठक स्थानीय शुभ नगर गार्डन में कई गयी जिसमे नशामुक्ति , जल संरक्षण , पौधारोपण एवम मतदान जागरूकता पर चर्चा के साथ शपथ ली गयी एवम वृक्षारोपण किया गया। पेड़ हमे जीवनपर्यंत फल ,फूल एवम छाया प्रदान करते है इसी उद्देश्य को लेकर विविध प्रकार के पौधे जिसमे
आम , नीबू , आंवला , मुनगा , नीम, जामुन के पौधों का रोपण किया गया। ओर संकल्प लिया गया कि हम पेड़ तभी लगाए जब हम उसका पालन पोषण कर सके एवम पौधों के संरक्षण की शपथ भी ली गयी।
इस बैठक में ब्लॉक समन्वयक श्रीमती माधवी पाठकजी , नवांकुर सखिमिलन महिलासंघ समन्वयक श्रीमती मीना मण्डलोई , श्रीमती अंजू रघुवंशी एवम वार्ड विकास प्रस्फुटन समिति से योगिता पटेल , संजय सराठे , मधु चौधरी , किरण अग्रवाल के साथ सदस्यों की उपस्थिति रही।