वैदिक भाषा एवं उच्चारण विज्ञान का आज के कम्यू्रटर युग में अधिक महत्व , उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव

उज्जैन । उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने महर्षि पाणिनी संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय उज्जैन एवं भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद नईदिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में श्री महाकालेश्वर मन्दिर के समीप माधव सेवा न्यास के सभाकक्ष में त्रिदिवसीय राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वैदिक भाषा एवं उच्चारण विज्ञान का आज के कम्यूक टर के दौर में उसका अधिक महत्व है। अच्छे काम के लिये उन्होंने शुभकामनाएं दी और आज के समय में इसकी महत्ता बढ़ गई है। विश्वविद्यालय सभी विधाओं का केन्द्र माना जाता है। कार्यक्रम में महनीय ग्रंथ पुस्तक का विमोचन किया। इस अवसर पर पाणिनी संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति श्री विजय कुमार सीजी., कुलसचिव श्री दिलीप सोनी, विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.अखिलेश कुमार पाण्डेय, मप्र हिन्दी ग्रंथ अकादमी के निदेशक श्री अशोक कड़ेल, प्रो.सच्चीदानंद मिश्र एवं देश के विभिन्न प्रान्तों से आये प्रतिभागी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ.उपेंद्र भार्गव ने किया।