उज्जैन, महापौर श्री मुकेश टटवाल के दिशा निर्देशानुसार जल कार्यसमिति के प्रभारी प्रकाश शर्मा द्वारा पीएचई सब स्टेशन निरीक्षण किया दिनांक 31 जुलाई 2023 को शहर वासियों को नियमित जल प्रदाय करने हेतु प्रभारी द्वारा सब स्टेशन के मोटर पंप संधारण फिल्टर प्लांट में केमिकल उपलब्ध कराए जाने के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की।आपने बताया कि भगवान महाकाल की कृपा से गंभीर डेम पूर्ण क्षमता से परिपूर्ण है दिनांक 31 जुलाई 2023 को महापौर मुकेश टटवाल के दिशा निर्देश अनुसार शुद्ध पेयजल समस्त शहरवासियों को प्रदाय किया जाएगा इस हेतु गऊ घाट स्थित सब स्टेशन प्लांट का निरीक्षण किया। आपने कहा कि फिल्ट्रेशन प्लांट की पानी की गुणवत्ता हेतू कैमिकल उपलब्ध रहें तथा मोटर पंपों का संधारण सुनिश्चित हो ताकि शुद्ध जल प्रदाय करने में कोई समस्या ना हो।
निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री एन के भास्कर सहायक यंत्री मनोज खरात, सुरेश लाड , लैब प्रभारी हीरा सिंह मौर्य आदि उपस्थित रहे।