उज्जैन, प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी संस्कार भारती जिला उज्जैन इकाई द्वारा अभिरंग नाट्य गृह, कालिदास अकादमी में ‘कला एवं साहित्य गुरु सम्मान समारोह’ का आयोजन किया गया, जानकारी देते हुए संस्था के प्रचार प्रमुख जयंत तेलंग ने बताया कि इस वर्ष यह सम्मान हिंदी भाषाविद् डॉ.प्रेमलता चुटैल,बनारस घराने के ख्यात तबला वादक पंडित बालकृष्ण महंत जी एवं नगर के ख्यात रंगकर्मी, निर्देशक पंडित विश्वास शर्मा जी को दिया गया।
इस सारस्वत आयोजन की अध्यक्षता लोकमान्य तिलक सांस्कृतिक न्यास के अध्यक्ष श्री किशोर खंडेलवाल ने की, मुख्य अतिथि श्री निरुक्त भार्गव (ब्यूरो चीफ फ्री प्रेस) थे। इस अवसर पर कला साधक अर्चना तिवारी एवं समूह द्वारा ध्येयगीत का सुंदर प्रस्तुतीकरण किया गया,साथ ही लोक गायक सुंदरलाल मालवीय द्वारा कबीर वाणी का गायन किया गया।
कार्यक्रम के इस शुभ अवसर पर पंडित श्रीधर व्यास,डॉ प्रकाश कडोतिया, संस्था के प्रांतीय पदाधिकारी योगेंद्र पिपलोनिया, संजय शर्मा, जिला इकाई प्रमुख गोपाल महाकाल, उमेश भट्ट ‘आनंद’, प्रकाश देशमुख, कुलदीप दुबे आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन दुर्गेश सूर्यवंशी ने किया एवं आभार प्रदर्शन जयंत तेलंग ने किया।
वंदे मातरम् के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ।