महापौर, सभापति एवं आयुक्त ने नागरिकों से स्वच्छता प्रश्नोत्तरी कर लिया फीडबेक

उज्जैन: नगर पालिक निगम द्वारा स्वच्छ शनिवार अन्तर्गत स्वच्छता की गतिविधियां की जाती हैं इस शनिवार वार्ड क्रमांक 45 में महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह द्वारा वार्ड रहवासियों से स्वच्छता संबंधी प्रश्न पूछते हुए उनसे फीडबेक लिया गया। इस अवसर पर डस्टबीन का वितरण भी किया गया।
शनिवार को वार्ड क्रमांक 45 में स्वच्छता संबंधी गतिविधियां करते हुए वार्ड रहवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया एवं स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 की जानकारी दी गई तथा नागरिकों से स्वच्छता के सवाल पूछे गए। साथ ही गीला, सूखा कचरा पृथक-पृथक एकत्रित करने के लिये हरे एवं नीले डस्टबीन का वितरण किया गया।
महापौर श्री मुकेश टटवाल ने वार्डवासियों से अपील की कि स्वच्छ सर्वेक्षण में नागरिक सहभागिता घटक अन्तर्गत स्वच्छता फीडबेक में सकारात्मक जबाव दे एवं शहर को स्वच्छता में नम्बर वन बनाने तथा नगर निगम द्वारा किये जा रहे स्वच्छता संबंधी कार्यो में अपना सहायोग प्रदान करें।
इस दौरान स्वास्थ्य एवं ठोस अपशिष्ठ प्रभारी श्री सत्यनारायण चौहान, एमआईसी सदस्य श्री कैलाश प्रजापत, झोन अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र मेहर, श्री संग्राम सिंह भाटीया, पार्षद श्री राजेन्द्र गब्बर कुवाल, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, सहायक आयुक्त श्रीमती कीर्ति चौहान, स्वास्थ्य अधिकारी श्री संजय कुलश्रेष्ठ, स्वास्थ्य निरीक्षक, आईईसी टीम के सदस्य आदि उपस्थित रहे।