उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्तम की अध्यक्षता में श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण-भाद्रपद माह में भगवान श्री महाकालेश्वर जी की निकलने वाली सवारियों के संबंध में बैठक संपन्न हुई बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा, ए.डी.एम.श्री अनुकूल जैन, ए.एस.पी. श्री आकाश भूरिया, मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक एवं अपर कलेक्टर श्री संदीप कुमार सोनी, टी.आई. महाकाल श्री मुनेन्द्र गौतम सहित परंपरागत रूप से निकलने वाली 09 भजन मंडलियों के संयोजक व सह संयोजक सम्मिलित हुए।
बैठक में कलेक्टर एवं अध्यक्ष महोदय द्वारा कहा गया कि, सभी भजन मंडलियाॅ अपनी भजन मंडलियों में निर्धारित संख्या में रहने, ड्रेसकोड का पालन करने व मंदिर प्रबंध समिति द्वारा जारी किये गये अनुमति पत्र अनिवार्य रूप से धारण करने हेतु निर्देशित किया गया। सवारी में झांकी, शोभारथ, डी.जे. आदि प्रतिबंधित रहेंगे। भजन मंडलियों का स्वरूप सवारी के वैभव अनुरूप होना चाहिए। जिससे उज्जैन व उज्जैन के बाहर से आने वाले भक्त बाबा श्री महाकाल के सुगमता, सरलता एवं सहजता से दर्शन कर सकें।