सवारी पर टिप्पणी करने वाला युवक को किया जेल दाखिल

उज्जैन, सवारी पर टिप्पणी करने वाले युवक को उज्जैन पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना माधवनगर के अप.क्रमांक 387/23 धारा 505(2) आईपीसी में गिरफ्तार किया साथ ही प्रतिबंधात्मक कार्यवाही 151 सीआरपीसी भी की गई और माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया और आगामी दिनांक तक जेल वारंट बनवा कर जेल दाखिल किया गया।