श्री महाकालेश्वर मन्दिर में महापौर ने किया अवंतिका द्वार का अवलोकन

उज्जैन,सावन माह में बाबा महाकाल के उज्जैन वासियों को सुगमता से दर्शन हेतु अवंतिका द्वार की व्यवस्था का अवलोकन महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा किया गया। विदित है कि महाकाल प्रबंध समिति द्वारा महापौर श्री मुकेश टटवाल की मंशा अनुसार उज्जैन वासियों के लिए आधार कार्ड दिखाकर दर्शन करने की व्यवस्था लागू की गई। महापौर द्वारा दर्शन व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए महाकाल मंदिर प्रशासक से चर्चा की गई एवं कहा कि उज्जैन वासियों को दर्शन के लिए किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े सुगमता से सभी उज्जैनवासी दर्शन का लाभ ले सके इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इस दौरान पार्षद श्री गब्बर भाटी उपस्थित रहे।