उज्जैन: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज एक अगस्त को प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना अंतर्गत निर्मित आवासों का गृह प्रवेश एवं सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि वितरण करेंगे। जिसमें उज्जैन के 690 हितग्राहियों को 5 करोड़ 44 लाख रूपये की प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किश्त का वितरण सिंगल क्लिक के माध्यम से किया जाएगा।
उक्त राज्य स्तरीय कार्यक्रम से जिले के समस्त नगरीय निकाय एवं हितग्राही वर्चुअली जुड़ेंगे उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा भी निगम परिषद हॉल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को देखने की व्यवस्था की गई है।
महापौर श्री मुकेश टटवाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना की किश्तों का वितरण सिंगल क्लिक के माध्यम से किये जाने पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद ज्ञापित किया।