श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा नियमित दर्शनार्थियों हेतु किसी भी प्रकार के अनुमति पत्र नही जारी किए जा रहे है

उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा नियमित दर्शनार्थियों के मंदिर में प्रवेश हेतु किसी भी प्रकार के अनुमति पत्र नही जारी किए गए है।

मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री संदीप कुमार सोनी ने बताया कि, श्री महाकालेश्वर मंदिर में नित्य दर्शन हेतु मंदिर प्रबंध समिति ने किसी भी प्रकार के अनुमति पत्र नही किए है , न ही किसी संस्था को इस हेतु अनुमति प्रदान की है । अतः सभी दर्शनार्थियों से निवेदन है कि, कृपया इस प्रकार के किसी बहकावे में न आये। इस प्रकार का कोई भी पास नही बनवाये , इसकी कोई उपयोगिता नही है।

*ज्ञात हो कि, श्री महाकालेश्वर मंदिर में 11 जुलाई 2023 से उज्जैन के नगरवासियों और नियमित दर्शनार्थियों हेतु अवंतिका नगर द्वार का शुभारंभ किया गया हैं। अवंतिका द्वार से उज्जैन निवासी अपना आधार कार्ड दिखाकर निःशुल्क प्रवेश कर श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन कर सकते है।