श्री महाकालेश्वर मन्दिर में 4 लाख 50 हज़ार श्रद्धालुओं ने किये दर्शन

उज्जैन| श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण माह के चौथे सोमवार को श्री महाकालेश्वर भगवान के पट प्रातः 02:30 बजे खुले। पट खुलने से लेकर समाचार लिखे जाने तक लगभग 04 लाख 50 हज़ार श्रद्धालुओं ने श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किये। सोमवार को कार्तिकेय मण्डप को पूर्ण रूप से चलित भस्मार्ती में आने वाले भक्तों हेतु खाली रखा गया था, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग भस्मार्ती के दर्शन कर सके।

मंदिर प्रबन्ध समिति के प्रशासक श्री संदीप कुमार सोनी ने बताया कि, श्री महाकालेश्वर मंदिर के सभी द्वार से श्रद्धालुओं, कावड़ यात्रियों, वृद्धजनों, दिव्यांगों आदि के सुलभ दर्शन की व्यवस्था की गई है।
*श्रावण माह में भगवान महाकालेश्वर की भस्मारती हेतु मंदिर के पट दिनांक 04 जुलाई से 11 सितम्बर 2023 तक प्रत्येक सोमवार प्रात: 2.30 बजे और अन्य दिवस प्रात: 3 बजे खुलेंगे |*