उज्जैन: निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह के निर्देशानुसार शहर में प्रतिबंधित प्लास्टिक सामग्री एवं अमान स्तर की पॉलिथिन का उपयोग नही किये जाने हेतु जनजागरण किया जा रहो है साथ ही प्लास्टिक सामग्री या अमान स्तर की पॉलिथिन का उपयोग, विक्रय एवं भण्डारण करने पर निगम द्वारा सामग्री जप्ती के साथ ही जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम मे मंगलवार को उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य अधिकारी श्री संजय कुलश्रेष्ठ, स्वास्थ्य निरीक्षक श्री मुकुल मेश्राम एवं टीम द्वारा झोन क्रमांक 01 अन्तर्गत अवंतिपुरा वामनेश्वर मंदिर के पास प्रकाश भीमवानी के गोदाम पर दबिश दी गई जिसमें करीबन 5 टन अमानक स्तर की पॉलीथिन जप्त की गई। इसी प्रकार झोन क्रमांक 2 अन्तर्गत नोबेल प्लास्टिक पर 5 कुंटल प्रतिबंधित प्लास्टिक पॉलिथिन जप्त की गई एवं झोन क्रमांक 03 अन्तर्गत दूध तलाई स्थित परफेक्ट ट्रांसपोर्ट पर प्रतिबंधित पॉलिथिन माल आने की सूचना मिलने पर वहां से भी जप्ती की कार्यवाही की गई।
उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता ने बताया कि कल रात को 1ः30 एक सर्चिंग की गई थी उसके तहत सुबह कार्रवाई की जिसमें लगभग ₹300000 का सामग्री जप्त की उसके पश्चात दोपहर में एक सूचना मिली कि इंदौर सेपरफेक्ट ट्रांसपोर्ट पर कुछ सामान उज्जैन के लिए आया है तत्काल कार्रवाई की और लगभग ₹20000 की सामग्री जप्त की उसके पश्चात दूध तलाई कोठारी प्लास्टिक पर 60 किलो प्लास्टिक जप्त की 5000 की पेनल्टी भी की चौथी कार्रवाई गोपाल मंदिर छतरी चौक पर नोबेल प्लास्टिक पर की जिसमें लगभग 5 से 6 कुंटल प्रतिबंधित प्लास्टिक जप्त किया गया है।