उज्जैन: बड़नगर रोड़ स्थित दांडी आश्रम के पास 10 से 12 की संख्या में बड़े गोदाम एवं कारखाने सिंहस्थ क्षेत्र की भूमि पर संचालित किए जा रहे थे उक्त अवैध निर्माणों को हटाने के लिए पूर्व में भी सूचना पत्र जारी करते हुए कुछ दिन की मोहलत दी गई थी। समय अवधि पूर्ण होने के पश्चात नगर निगम द्वारा अवैध कारखाने और निर्माण कार्यों को हटाने की कार्यवाही प्रारंभ की गई थी, जिसमें से कुछ अवैध कारखाने एवं गोदाम को निर्माण करने वाले व्यापारियों के द्वारा न्यायालय में स्टे के लिए अपील की गई थी माननीय न्यायालय द्वारा उक्त अपील को खारिज करते हुए स्टे को भी शून्य किया गया। जिसके क्रम में गुरुवार को निगम द्वारा जेसीबी के माध्यम से शेष बचे दो अवैध कारखाने जिसमें अजीज भाई, रशीदा बी एवं रईस खान द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही भवन निरीक्षक सुश्री संगीता पवार, गैंग प्रभारी श्री मोनू थनवार द्वारा पुलिस प्रशासन के समन्वय से की गई।