उज्जैन, कुटुंब सुरक्षा परिषद की अगुवाई में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के उदघोषक महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव जी का 575 वां जन्मोत्सव समारोह 8 और 9 अगस्त को मंगलनाथ रोड स्थित मौन तीर्थ पीठ मौनी बाबा आश्रम पर आयोजित किया जा रहा है, कार्यक्रम के संयोजक पूर्व विधायक तराना रोडमल राठौर ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि असम राज्य से 150 से 200 लोग आएंगे व असम की संस्कृति से मध्य प्रदेश की संस्कृति का मिलन होगा !
कार्यक्रम में लक्ष्मीनारायण जी भाला (वरिष्ठ प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ), सुश्री उषा ठाकुर (संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री), श्री रणजीत दास जी (कैबिनेट मंत्री असम सरकार), योगाचार्य महंत श्री सुधाकर पुरी (संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तिष्ठ भारत दिल्ली), श्री सत्य रंजन बोरा (संस्थापक अध्यक्ष कुटुंब सुरक्षा परिषद असम) एवं कई संत व विद्वानों का आशीर्वाद प्राप्त होगा!
सहसंयोजक डीएल मालवीय, सहसंयोजक मनोज मालवीय ने अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम में उपस्थित होने का आग्रह किया है!