उज्जैन: श्री महाकाल लोक एवं महाकालेश्वर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में निरन्तर बढ़ती ही जा रही है, इसे दृष्टिगत रखते हुए महापौर श्री मुकेश टटवाल के मंशा अनुरूप बहुत की महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट मेयर स्ट्रीट की सौगात शहरवासियों के साथ ही बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को अति शीघ्र मिलने वाली है।
महापौर श्री मुकेश टटवाल ने बताया कि हरिफाटक ब्रिज के पास की शासकीय भूमि पर जहां मेघदूत वन का निर्माण किया जा रहा है वही पर मेयर स्ट्रीट भी बनाई जायगी। जिसमें28 दुकानें, 01 रेस्टोरेंट, 2.5 मीटर का पाथवे, बैठने के लिए बेंचेस, लाइटिंग के पोल भी रहेंगे साथ ही यहाँ आने वाले नागरिक एवं श्रद्धालु मालवीय व्यंजनों का भी लुफ्त उठा सकेंगे।
महापौर द्वारा स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण करते हुए महापौर स्ट्रीट के कार्यो को योजनावद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिये।