जन शिकायतों और अपने कर्तव्यों के प्रति गंभीर ना होने वाले अधिकारियों को निगम आयुक्त का नोटिस

उज्जैन, निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने बैठक में अनुपस्थित रहने पर पीएचई यंत्री श्री राजीव शुक्ला, सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों का समाधान ना करने पर यंत्री श्री हर्ष जैन, और श्री मुकुल मेश्राम, भवन अनुज्ञा प्रकरण लम्बित रखन पर भवन निरीक्ष्क ज्योत्सना उबनारे, अतिक्रमण के विरूद्ध कार्यवाही ना करने पर कार्यपालन यंत्री श्री जगदीश मालवीय की वेतन वृद्धि रोके जाने बाबत् तथा बन्द लाईटों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत ना करने तथा सन्तोषजनक कार्यवाही ना करने पर विद्युत विभाग प्रभारी श्री जितेन्द्रपाल सिंह जादौन और श्री आनन्द भण्डारी, बैठक में अनुपस्थित रहने पर वर्कशाप प्रभारी श्री विजय गोयल के साथ ही सम्पत्तिकर वसूली सन्तोषजनक नहीं होन पर विभिनन झोनल सहायक सम्पत्तिकर अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये जाने और अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश दिये गए।