उज्जैन। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अन्तर्गत उज्जैन जिले के 150 तीर्थयात्री 10 अगस्त को स्पेशल ट्रेन से काशी (वाराणसी) की यात्रा के लिये रवाना होंगे। यात्रा की वापसी 13 अगस्त को होगी। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के नोडल अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यात्रा के लिये नगरीय निकाय से 506 एवं ग्रामीण निकाय से 314 व्यक्तियों द्वारा आवेदन किये हैं। दर्ज आवेदनों में से कम्प्यूटराईज्ड लॉटरी से नगरीय निकाय से 102 एवं ग्रामीण निकाय से 48 इस प्रकार कुल 150 व्यक्तियों की चयन सूची और जिले के 15 व्यक्तियों की प्रतीक्षा सूची तैयार की गई है। चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची का अवलोकन सम्बन्धित नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत एवं जनपद पंचायत में यात्री कर सकते हैं। जिन व्यक्तियों का चयन नहीं हुआ है, उनके द्वारा सादे कागज पर सम्बन्धित निकाय में सहमति देने पर उनके आवेदन-पत्र को आगामी यात्रा के लिये मान्य किया जायेगा।