उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण माह में श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन हेतु भक्तो का आगमन सतत हो रहा है। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति श्रद्धालुओं को कम समय में श्री महाकालेश्वर भगवान के सुखद, सरल दर्शन करवाने हेतु कटिबद्ध है।
*दिनांक 04 जुलाई से 07 अगस्त 2023 तक श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रातः होने वाली भस्मारती में प्रतिदिन प्रातः 02 बजे से प्रातः 07 बजे तक लगभग 08 लाख 89 हज़ार 226 भक्तों में श्री महाकालेश्वर भगवान की भस्मारती के दर्शन किये |*
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री संदीप कुमार सोनी ने बताया कि, श्री महाकालेश्वर मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों का रुझान श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन के साथ-साथ अधिकतर भस्मार्ती दर्शन के लिए रहता है | इसलिए मंदिर प्रबंध समिति की वेबसाईट www.shrimahakaleshwar.com पर देश- विदेश से आने वाले श्रद्धालुओ हेतु ऑनलाइन 400 सीटे उपलब्ध है | जिसमे फॉर्म में चाही गई जानकारी भरकर रूपये 200 प्रति व्यक्ति का शुल्क ऑनलाइन जमाकर अनुमति प्राप्त कर सकते है |
इसीप्रकार श्री महाकालेश्वर मंदिर के प्रशासनिक कार्यालय के पास निशुल्क भस्मार्ती काउंटर की व्यवस्था की गई है | निशुल्क भस्मार्ती काउंटर प्रातः 07 बजे खुलता है जहा श्रद्धालु स्वयं उपस्थित होकर अपनी मूल आई.डी. दिखाकर फॉर्म प्राप्त कर सकते है, फॉर्म भरने के बाद वहा उपस्थित काउंटरकर्मी द्वारा अनुमति प्रदान की जाती है |
इसके अतिरिक्त श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी/ पुरोहितों/ प्रेस /कार्यालय जिला सत्कार अधिकारी आदि के माध्यम से भी सीमित संख्या में भस्मारती हेतु अनुमति जारी की जाती है |
भस्मार्ती दर्शन हेतु की जाने वाली सभी व्यवस्थाये पूर्णत:ऑनलाइन है | भस्मार्ती की बुकिंग के दौरान श्रद्धालु को SMS के माध्यम से लिंक भेजी जाती है , जिस पर जाकर ऑनलाइन भुगतान कर वह अनुमति पत्र डाउनलोड कर सकते है, और प्रातः भस्मार्ती द्वार पर अपने मूल आई.डी. के साथ अनुमति पत्र दिखाकर मंदिर में प्रवेश प्राप्त कर सकते है |
प्रबंध समिति के प्रशासक श्री संदीप कुमार सोनी ने बताया कि, श्रावण माह में भक्तों के भस्मारती की ओर बढ़ रहे उत्साह को देखते हुए श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबन्ध समिति द्वारा श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रातः चलित भस्मारती में दौरान ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालुओं को श्री महाकालेश्वर भगवान की भस्मारती के दर्शन हो सके, इसलिए प्रत्येक सोमवार कार्तिकेय मंडपम को पूर्ण रूप से खाली रखा जा रहा है, जिसमें सतत 3-4 पंक्तिओ में श्रद्धालु भस्मारती के दर्शन करवाने को व्यवस्था की गई है।
श्री महाकालेश्वर की भस्मारती में बिना पंजीयन के भी पट खुलने से लेकर चलित भस्मारती की व्यवस्था में प्रतिदिन लगभग 30 से 40 हज़ार भक्तों ने दर्शन कर रहे है | ज्ञात हो कि, श्रावण- भाद्रपद माह में श्रद्धालुओं की अधिक संख्या को देखते हुए अनुमति नही मिलने से श्रद्धालु निराश हो जाते थे | अब चलित भस्मारती की व्यवस्था किये जाने से भगवान के दर्शन कर श्रद्धालु अत्यंत प्रसन्न है।
श्रावण माह में भगवान् श्री महाकालेश्वर की भस्मारती हेतु मंदिर के पट दिनांक 04 जुलाई से 11 तक प्रत्येक सोमवार प्रात: 2.30 बजे और अन्य दिवस प्रात: 3 बजे खुलेंगे । 12 सितम्बर 2023 से पुनः प्रात: 04 बजे खुलेगे |