उज्जैन, पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा प्रदेश स्तर पर अभियान मुस्कान के तहत गुम अवस्यक बालक/बालिकाओ की शीघ्र पतारसी कर दस्तयाब करने हेतु आदेशित किया गया है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गुरु प्रसाद पाराशर
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयंत राठौर तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री ओ.पी मिश्रा व थाना प्रभारी कोतवाली श्री नरेंद्र सिंह परिहार के नेतृत्व में टीम द्वारा आपरेशन मुस्कान के तहत 05 वर्षीय बालिका को सकुशल दस्तयाब करने में सफलता अर्जित की।
फरियादी द्वारा दिनांक 07.08.23 को थाना कोतवाली पर रिपोर्ट दर्ज किया कि दिनांक 06.08.23 की शाम से मेरी 05 वर्षीय बच्ची सोनू को कोई अज्ञात व्यक्ति कही बहला फुसलाकर ले गया है। मैने अपने घर वालो, आस–पास के रहवासियों से बच्ची के बारे मे पूछताछ की परंतु कोई जानकारी नही होना बताया व बच्ची की तलाश आसपास व रिश्तेदरो में की काफी तलाश करने पर भी मेरी बच्ची का कोई पता नही चला मुझे शंका है की कोई अज्ञात बदमाश बहला फूसलाकर भगाकर ले गया है। उक्त रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 158/07.08.23 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौराने विवेचना सायबर सैल, क्राईम ब्रांच द्वारा तकनिकी आधार पर व आसूचना संकलन टीम द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर बच्ची को ढूंढने का काफी प्रयास किया गया। दिनांक 07.08.23 को आस पास के रहवासियों से पूछताछ के दौरान संदेही का निवास बड़नगर होना पाया गया। गठित टीम को तत्काल बड़नगर रवाना कर आरोपीगण के निवास स्थान से बालिका को सकुशल दस्तयाब किया गया बाद कार्यवाही के बच्ची को परिजानो के सुपुर्द किया गया।
आरोपीगण से पूछताछ करते बताया कि बच्ची का घर उनके घर के पास जूना मिल कंपाउंड में होने से बच्ची का काफी आना जाना रहता था वह हमारे साथ ही रहती थी इसी वजह से हम बच्ची को हमारे साथ बड़नगर ले आए।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी कोतवाली श्री नरेंद्र सिंह परिहार, उनि नेहा जादौन, उनि सुरेश कनेश, प्र आर 256 आत्माराम,आर 1355 विनोद कुमार,आर 1424 अजहर, आर 386 रामबाबू, म.आर 1445 आशा बरवे एवं सायबर, क्राईम, आसूचना संकलन टीम की सराहनीय भूमिका रही।